लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्रआगामी 14 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। विधानमण्डल दल की बैठक के लिये समाजवादी पार्टी खास रणनीति पर विचार कर रही है।इसके लिये समाजवादी पार्टी के विधानमण्डल दल की बैठक आगामी 13 दिसम्बर को आहूत की गई है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अाज बताया कि सपा विधानमंडल की बैठक 13 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे पार्टी कार्यालय पर आहूत की गई है। इसमें विधानसभा तथा विधान परिषद के सभी सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि विधानमण्डल दल की बैठक की अध्यक्षता समाजवादी विधानमण्डल दल के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।
राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बैठक में विधानसभा में दल के नेता रामगोविन्द चौधरी तथा विधान परिषद में दल के नेता अहमद हसन भी इसमें शामिल होंगे। इस बैठक में 14 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले विधानमण्डल दल की बैठक के लिए दल की रणनीति पर विचार होगा।समाजवादी पार्टी इस संक्षिप्त सत्र में अपना जोरदार विरोध सत्ता दल भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दर्ज कराएगी।