नई दिल्ली, सीबीआई की विशेष अदालत ने चर्चित शीना बोरा हत्या कांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को एक दिन के लिए रिहाई दी है। सूत्रों की मानें तो इंद्राणी की ये रिहाई उसके पिता के अंतिम संस्कार में जाने के लिए दी है। अदालत ने इंद्राणी की जमानत के साथ-साथ कई तरह के अंकुश भी लगाएं है। शोहरत से प्यार करने वाली इन्द्राणी मुखर्जी को कोर्ट से कई शर्तो के साथ ये इजाजत दी गई है। कोर्ट ने कहा कि इंद्राणी मीडिया से मुखातिब नहीं होंगी साथ ही वो सिर्फ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल से बाहर निकलेंगी। पुसिल की जमात के साथ ही बाहर जा सकेंगी। बता दें कि अपनी बेटी शीना बोहरा की हत्या के मामले में इंद्राणी मुखर्जी जेल में है साथ ही उनके पती पीटर मुखर्जी भी इसी आरोप में जेल में है। शीना बोरा की रहस्मय तरीके से हत्या कर दी गई थी।