शुरुआती कारोबार में चढ़े शेयर बाजार

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी।
सेंसेक्स 58.79 अंक की गिरावट में 84,607.49 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही हरे निशान में चला गया। खबर लिखे जाते समय यह 226.99 अंक (0.27 प्रतिशत) ऊपर 84,893.27 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 24.40 अंक की बढ़त में 25,864.05 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 71.65 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,911.30 अंक पर था।
आईटी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में लिवाली हावी रही। सबसे ज्यादा तेजी मीडिया,रसायन, रियलिटी, ऑटो और एफएमसीजी समूहों में थी।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर करीब एक प्रतिशत ऊपर थे। इटरनल, टाइटन, इंफोसिस और बीईएल के शेयर लाल निशान में थे।





