शुरुआती कारोबार में दिग्गज कंपनियों में बिकवाली

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 108.48 अंक टूटकर 85,331.14 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 201.82 अंक (0.24 प्रतिशत) नीचे 85,237.80 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 70.60 अंक उतरकर 26,189.70 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 22 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट में 26,228.30 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में तेजी रही।
तेल एवं गैस, रसायन और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों के सूचकांक टूट गये। धातु, फार्मा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और आईटी कंपनियों में तेजी रही।
सेंसेक्स की गिरावट में मुख्य योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, ट्रेंट, इटरनल और महिंद्रा एंड महिंद्रा का रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस में तेजी रही।





