शुरुआती कारोबार में लुढ़के शेयर बाजार

मुंबई, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और रुपये में जारी गिरावट से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लाल निशान में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.75 अंक लुढ़ककर 85,025.61 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 339.24 अंक (0.40 प्रतिशत) नीचे 84,874.12 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 75.80 अंक उतरकर 25,951.50 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 103.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट में 25,923.80 अंक पर था। आईटी, धातु, रियलिटी, बैंकिंग और तेल एवं गैस समूहों में बिकवाली ज्यादा रही जबकि एफएमसीजी और ऑटो समूहों की कंपनियों में निवेशक लिवाल हैं।
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटरनल, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नीचे चल रहे हैं जबकि एयरटेल, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा ऊपर हैं।





