शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.55 अंक टूटकर 84,600.99 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 192.19 अंक (0.23 प्रतिशत) नीचे 84,503.35 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 1.20 अंक गिरकर 25,940.90 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 56.05 अंक यानी 0.22 प्रतिशत फिसलकर 25,886.05 अंक पर रहा।
धातु समूह को छोड़कर अन्य सेक्टरों पर दबाव है। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, रियलिटी, बैंकिंग, मीडिया, एफएमसीजी, ऑटो और आईटी समूहों के सूचकांक नीचे चल रहे हैं।
सेंसेक्स की गिरावट में मुख्य योगदान एचडीएफसी बैंक, इटरनल, इंफोसिस, एलएंडटी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस का रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बीईएल के शेयर बढ़त में हैं।





