शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

मुंबई,  विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा।

सेंसेक्स 108.22 अंक चढ़कर 85,008.93 अंक पर खुला। यह कभी लाल तो कभी हरे निशान में चढ़ता-उतरता रहा। खबर लिखे जाते समय यह 57.84 अंक (0.07 प्रतिशत) ऊपर 84,958.55 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 39 अंक की मजबूती के साथ 25,998.50 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 17.35 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में 25,976.85 अंक पर था।

रियलिटी धातु और स्वास्थ्य सेक्टरों में तेजी रही। आईटी, तेल एवं गैस, और मीडिया सेक्टरों में बिकवाली हुई।

सेंसेक्स की कंपनियों में बीईएल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान में थे जबकि पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों में गिरावट थी।

Related Articles

Back to top button