शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

मुंबई, बैंकिंग सेक्टर में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही।
रिजर्व बैंक की दिसंबर-जनवरी में 2,00,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदने की घोषणा के बाद बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गयी। वहीं, आईटी सेक्टरों के शेयरों पर दबाव है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.27 अंक की मामूली बढ़त में 85,533.11 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 120.65 अंक (0.14 प्रतिशत) ऊपर 85,645.49 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 6.60 अंक की गिरावट में 26,170.55 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 30.35 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 26,207.50 अंक रहा।
धातु, मीडिया, रियलिटी और बैंकिंग सेक्टरों में लिवाली का जोर है जबकि आईटी कंपनियां फिलहाल दबाव में हैं।
सेंसेक्स की बढ़त में मुख्य योगदान बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का रहा। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सनफार्मा में गिरावट बनी हुई है।





