मुंबई,एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में घरेलू निवेशकों की लिवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 250 अंक उछला।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 245.19 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 36,631.80 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 53.10 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 10,960.05 अंक पर पहुंच गया।
शेयर ब्रोकरों ने कहा कि बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से उत्साहित घरेलू निवेशकों ने लिवाली जारी रखी। इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रहे विवाद के नरम पड़ने से अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख रहा। इससे भी घरेलू शेयर बाजारों को समर्थन मिला। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 124.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशक 97 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।