शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा

मुंबई, वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क गया।
रुपये पर जारी दबाव का असर भी बाजार पर देखा जा रहा है। भारतीय मुद्रा फिलहाल 40 पैसे की गिरावट में है।
सेंसेक्स 385.82 अंक गिरकर 81,794.65 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही देर बाद यह हरे निशान में गया लेकिन इसके बाद फिर बिकवाली तेज हो गयी। खबर लिखे जाते समय यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 501.97 अंक (0.61 प्रतिशत) नीचे 81,678.50 अंक पर था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 91.50 अंक टूटकर 25,141 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह भी 134.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 25,097.75 अंक पर रहा। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हो रही है।
आईटी, रियलटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, वित्त और रसायन समूहों की कंपनियों में बिकवाली ज्यादा देखी गयी। वहीं, फार्मा, स्वास्थ्य, धातु, सार्वजनिक बैंक और तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक हरे निशान में थे।
सेंसेक्स की गिरावट में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी और बीईएल का योगदान अधिक था जबकि सनफार्मा, अल्ट्रटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी बनी हुई थी।





