शेयर बाजारों में तेजी जारी

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। बीएससी का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 125.71 अंक की बढ़त के साथ 82,506.40 अंक पर खुला। खबर लिखते समय यह 259.79 अंक (0.32 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 82,640.48 अंक पर पहुंच गया।
एचडीएफसी बैंक, बीईएल, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस के शेयरों में तेजी रही।
निफ्टी 50 भी 37.50 अंक की बढ़त में 25,276.60 अंक पर खुला और खबर लिखे जाते समय 73.65 अंक यानी 0.29 प्रतिशत ऊपर 25,312.75 अंक पर पहुंच गया।
एफएमसीजी, धातु, फार्मा और रियलिटी शेयरों में गिरावट रही जबकि ऑटो, आईटी, तेल एवं गैस और निजी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गयी।