शेयर बाजारों में बिकवाली जारी, सेंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़का

मुंबई,  एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट जारी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.88 अंक लुढ़ककर 80,754.66 अंक पर खुला और 693.02 अंक टूटकर 80,093.52 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय कुछ सुधार के साथ यह 431.63 अंक (0.53 प्रतिशत) नीचे 80,354.91 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 16.25 अंक गिरकर 24,695.80 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह भी 119.60 अंक यानी 0.48 प्रतिशत फिसलकर 24,592.45 अंक पर था।

आईटी, स्वास्थ्य, फार्मा, बैंकिंग रियलिटी, धातु ऑटो समेत लगभग सभी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा। सिर्फ टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक हरे निशान में चल रहा था।

अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर बुधवार से 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क बढ़ाने का असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखा जा रहा है।

सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सनफार्मा, महिंद्र एंड महिंद्रा, एयरटेल और टाटा मोटर्स समेत 20 कंपनियों के शेयरों में निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। इटरनल, एलएडंटी, अडानी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स समेत 10 कंपनियों में लिवाली चल रही है।

Related Articles

Back to top button