शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया। आईटी, ऑटो, फार्मा और रियलिटी सेक्टर गिरावट में रहे जबकि धातु, तेल एवं गैस और बैंकिंग समूहों के सूचकांक फिलहाल बढ़त में हैं।
इस बीच, रुपये में तेजी है और फिलहाल यह छह पैसे ऊपर 90.17 रुपये प्रति डॉलर पर है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.15 अंक की गिरावट में 83,358.54 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह पिछले दिवस के मुकाबले 38.07 अंक (0.05 प्रतिशत) नीचे 83,589.62 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 83.75 अंक टूटकर 25,648.55 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 8.85 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 25,723.45 अंक पर रहा। मंगलवार को दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही थी। छोटी कंपनियों के सूचकांक आज हरे निशान में हैं।
सेंसेक्स की गिरावट में आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनीलिवर का योगदान अधिक रहा। वहीं, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयर ऊपर थे।




