Breaking News

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा

मुंबई,  पिछले दो सत्रों में गिरावट के बाद वैश्विक खरीदारी के बीच बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 650 अंक चढ़कर 56,472.35 पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक शुरूआती कारोबार में 650 अंक चढ़कर 56,472.35 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 216.50 अंक की उछाल के साथ 16830.45 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में दिन के उच्च और निम्न स्तर क्रमश: 56589.95 और 56197.08 अंक दर्ज किया गया। निफ्टी का उच्चतम और निम्नतर स्तर क्रमश: 16839.45 और 16722.92 रहा। मिड कैप 1.22 फिसदी चढ़ा और स्माॅल कैप में 1.47 फिसदी की बढ़त देखी गयी।
बीएसई सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली सूची में 28 शेयरों को हरे रंग और दो को लाल रंग की सूची में देखा गया।

हरे रंग की सूची वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.56 फीसदी 1111.20 रुपये, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.22 फीसदी बढ़कर 1197.25 रुपये, विप्रो 2.95 फीसदी बढ़कर 686 रुपये, टेक महिंद्रा 2.36 फीसदी बढ़कर 1636.55 रुपये और सन फार्मा 2.10 फीसदी बढ़कर 779.55 रुपये पर पहुंच गया।

पावरग्रिड के शेयर 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 209.35 रुपए और एक्सिस बैंक के शेयर 0.19 फीसदी घटकर 673.55 रुपए रहे।