Breaking News

शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की उछाल

मुंबई,  वैश्विक बाजार की जबरदस्त तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, धातु और बैंकिंग समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा तथा सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की उछाल रही।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ब्रिटेन के बाजार में सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाएं आपूर्ति करने वाली तीस कंपनियों में सर्वाधिक राजस्व सृजित करने वाली कंपनी बन गई है। इससे आईटी और टेक समूह में सबसे अधिक 3.07 प्रतिशत तक की तेजी रही। इसका असर शेयर बाजार में साफ दिखा और बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 760.37 अंक की छलांग लगाकर 54521.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 229.30 अंक उछलकर 16278.50 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों के प्रति भी निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत रही इससे मिडकैप 1.49 प्रतिशत की उड़ान भरकर 23,194.72 अंक और स्मॉलकैप 1.39 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,137.13 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3612 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2356 में लिवाली जबकि 1092 में बिकवाली हुई वहीं 164 कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 41 कंपनियां चढ़ीं जबकि शेष नौ लाल निशान पर रहे।

बीएसई एफएमसीजी समूह की 0.04 प्रतिशत गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूह हरे निशान पर रहे। इस दौरान आईटी समूह ने सर्वाधिक 3.07 प्रतिशत की तेजी रही। साथ ही बेसिक मैटेरियल्स 1.97, ऊर्जा 1.11, वित्त 1.53, इंडस्ट्रियल्स 1.60, दूरसंचार 1.39, यूटिलिटीज 1.35, बैंकिंग 2.08, कैपिटल गुड्स 1.96, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.69, धातु 2.72, तेल एवं गैस 1.31, पावर 1.26, रियल्टी 1.22 और टेक समूह के शेयर 2.96 प्रतिशत चढ़े।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय और एशियाई दोनों बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.20, जर्मनी का डैक्स 1.17, जापान का निक्केई 0.54, हांगकांग का हैंगसेंग 2.70 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.55 प्रतिशत मजबूत रहा।