शेयर बाजार ढेर

मुंबई, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की अनिश्चितता से फेड रिजर्व की ब्याज दर में संभावित कटौती का निर्णय प्रभावित होने की संभावना से सहमे निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार ढेर हो गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1376.00 अंक अर्थात 1.73 प्रतिशत का गोता लगाकर 78,348.12 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 453.95 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 23,850.40 अंक पर रहा।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 11 अंक की मामूली गिरावट लेकर 79,713.14 अंक पर लगभग सपाट खुला और शुरूआती कारोबार में यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। लेकिन इसके बाद शुरू हुई भारी बिकवाली के दबाव में यह 78,349.35 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

इसी तरह निफ्टी भी करीब 11 अंक फिसलकर 24,315.75 अंक पर सपाट खुला और खबर लिखे जाने तक यह 24,316.75 अंक के उच्चतम जबकि 23,847.60 अंक के निचले स्तर पर रहा।

Related Articles

Back to top button