Breaking News

शेयर बाजार में उछाल

मुंबई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई देशों को संभावित टैरिफ में छूट दिए जाने के संकेत से स्थानीय स्तर पर हुइ चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में लंबी छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 757.31 अंक की छलांग लगाकर 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 78,741.69 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 211.25 अंक उछलकर 23,869.60 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 312 अंक की मजबूती के साथ 78,296.28 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 78,741.69 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 93 अंक की बढ़ोतरी लेकर 23,751.50 अंक पर खुला और शुरुआती सत्र में 23,869.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। हालांकि खबर लिखे जाने तक ऊंचे भाव पर बाजार में मुनाफावसूली के संकेत दिखाई देने लगे हैं।