मुंबई, शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 233.24 अंक गिरकर 54,248.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.45 अंकों का गोता लगाकर 16,273.65 अंक पर खुला। हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप में घटत और स्मॉलकैप में बढ़त दिखी।
बीएसई का मिडकैप 13.03 अंक गिरकर 22,642.54 अंक और स्मॉलकैप 5.79 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ 25,646.60 अंकों पर खुला।गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.38 अंक उछलकर 54481.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87.70 अंक चढ़कर 16220.60 अंक पर पहुंच गया था।