शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 400 अंक उछला

मुंबई, अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से बुधवार को लगातार दूसरे दिन आईटी सेक्टर में लिवाली जारी है और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक की तेजी में रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403.04 अंक की तेजी के साथ 81,504.36 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह गत दिवस के मुकाबले 418.36 अंक (0.52 प्रतिशत) ऊपर 81,519.68 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 122.40 अंक चढ़कर 24,991 अंक पर खुला। यह खबर लिखे जाते समय 128.80 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 24,997.40 अंक पर था।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अन्य एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी रही।

इसके अलावा श्री ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार वार्ता अब भी जारी है। उनके पिछले दो-तीन दिन के बयानों के परिप्रेक्ष्य में इस बयान से आयात शुल्क में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे घरेलू आईटी और फार्मा कंपनियों में निवेशक पैसे लगा रहे हैं।

सेंसेक्स में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी गिरावट में रही।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हावी रही। ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में निवेशकों ने पैसा लगाया। आईटी, बैंकिंग, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य समूहों में अधिक तेजी रही।

Related Articles

Back to top button