मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर सीडी, रियलटी, आईटी, टेक और ऑटो जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये बढ़त बनाने में सफल रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 305.09 अंकों की तेजी लेकर 73095.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.30 अंक चढ़कर 22198.35 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में लिवाली देखी गयी जबकि छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत उतरकर 39743.66 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत टूटकर 45888.55अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से रियलटी 1.02 प्रतिशत, सीडी 1.01 प्रतिशत, टेक0.85 प्रतिशत, आईटी 0.76 प्रतिशत और ऑटो 0.60 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि तेल एवं गैस 1.03 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3929 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2301 लाल निशान में और 1536 हरे निशान में रही जबकि 92 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अधिकांश बड़े सूचकांक हरे निशान में दिखे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.45 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.29 प्रतिशत की बढ़त में रहा।