नैरोबी, भारत की शैली सिंह ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को महिला लम्बी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। वह 6.59 मीटर की अपनी छलांग के साथ मात्र एक सेंटीमीटर से स्वर्ण विजेता स्वीडन की माजा अस्काज से पीछे रह गयीं।
इस संस्करण से पहले तक भारत के विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार पदक थे लेकिन भारत ने लगभग उस संख्या की इस बार बराबरी कर ली है। इससे पहले डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल ने 2002 और नवजीत कौर ढिल्लों ने 2014 ने कांस्य पदक और भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 2016 में और 400 मीटर की धाविका हिमा दास ने 2018 में स्वर्ण पदक जीते थे।
शैली सिंह का रजत पैदल इस चैंपियनशिप में तीसरा पैदल है। भारत की चार गुना 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने इस बार कांस्य पदक और अमित खत्री ने पुरुषों की 10 हजार मीटर पैदल चाल में रजत पदक जीते थे। भारत पदक तालिका में 21वें स्थान पर रहा। एक भी स्वर्ण पदक भारत को तालिका में टॉप 15 में ले आता।
शैली ने फ़ाइनल में दो जम्प 6.34 मीटर की लगाई लेकिन तीसरे राउंड में 6.59 मीटर की छलांग के साथ वह बढ़त पर आ गयीं। हालांकि इसमें उन्हें हवा से भी थोड़ी मदद मिली। स्वीडन की मारा अस्काज ने अपने चौथे प्रयास में शैली को मात्र एक सेंटीमीटर से पीछे छोड़ दिया
शैली ने अगली दो जम्प में स्वीडिश एथलीट की बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनके अगले दो प्रयास फ़ाउल रहे और आखिरी प्रयास 6.37 मीटर का रहा।
इससे पहले डोनाल्ड मकिरमैराज अपने पांचवें प्रयास में 15.82 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य जीतने वाले फ़्रांस के साइमन गोर के प्रदर्शन से मात्र तीन सेंटीमीटर पीछे रह गए।
भारतीय महिला चार गुना 400 मीटर रिले टीम 3:40.45 का समय लेकर चौथे स्थान पर रही जबकि अंकिता ध्यानी महिला 5000 मीटर दौड़ में 17:17.68 का समय लेकर छठे स्थान पर रही।