Breaking News

शॉन मार्श नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त- लैंगर

justin-langer-650_051815032129मेलबोर्न,  आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि शॉन मार्श भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी के सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। 33 वर्षीय शॉन ने ऊंगली की चोट के कारण गत वर्ष नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। लेकिन शॉन को भारत दौरे पर 23 फरवरी से शुरु होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। लैंगर ने स्थानीय मीडिया से कहा, यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे किस लाइन अप के साथ जाते हैं।

यदि वे पहले की तरह अंतिम एकादश के साथ जाते हैं तो उन्हें छह नंबर पर शॉन को खेलाना होगा, क्योंकि नंबर छह पर न सिर्फ आस्ट्रेलिया में बल्कि उपमहाद्वीप में भी उनका रिकॉर्ड ठीक रहा है। वह चोट से पहले और चोट के बाद भी टेस्ट में खेलने के हकदार है। अब तक 19 टेस्टों में 40.15 के औसत से रन बनाने वाले शॉन ने इससे पहले टेस्ट के लिए कभी भारत का दौरा नहीं किया है। लेकिन उन्हें उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव है और वह गत वर्ष अगस्त में श्रीलंका में दो शतक लगा चुके हैं।

शॉन आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन जब से मैट रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की की है, तब से शॉन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरने पर मजबूर होना पड़ा है। लैंगर ने शॉन की तारीफ करते हुए कहा, शॉन मार्श उपमहाद्वीप के लिए बहुत ही अनुभवी और अच्छे बल्लेबात्र है, इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से छह नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया टीम में बल्लेबाजी क्रम में छह नंबर पर ही जगह खाली है, इसलिए लैंगर ने उस स्थान के लिए शॉन का सुझाया है। आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन पिछली कुछ सीरीज में लगातार छह नंबर पर खिलाडियों को बदलते आ रहे है। इनमें कभी मिशेल मार्श, कभी हिल्टन कार्टराइट, कभी निक मेडिन्सन और कभी कैलम फर्गुसन को बल्लेबाजी के लिये भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *