Breaking News

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 परिवार हुए बेघर

जम्मू, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद एक मकान के जल कर खाक हो जाने से आठ परिवार बेघर हो गए।

पुलिस ने बताया कि एक मकान में आठ हिस्से थे जिसमें आठ परिवार रहते थे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूरनकोट के उप प्रखंडीय पुलिस अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि सूरनकोट तहसील के डोगरियान टोले में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए सूरनकोट और पुंछ से अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया। वहीं एक अन्य घटना में सोमवार को पुंछ जिले की मेंधर तहसील में एक दुकान आग में जल कर खाक हो गई।