संभल, एआईएमआईएम की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शौकत अली एवं दो अन्य के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार को भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में शौकत अली पर हिंदुओं की धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संभल निवासी अक्षित अग्रवाल की तहरीर के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष अशद अब्दुल्ला ने स्थानीय निकाय चुनाव के सिलसिले में चौधरी मुशीर खान के आवास पर शुक्रवार को बैठक अाहूत की थी।
आरोप है कि अली ने बैठक में अपने भाषण के दौरान हिंदू धर्म, संताें, गुरुओं और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनायें आहत हुयी हैं। अग्रवाल ने तहरीर में अली के भाषण की प्रति भी पुलिस को दी है। गौरतलब है कि अली के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। जिसमें उन्हें भड़काऊ बयान देते सुना जा सकता है।