श्रद्धा कपूर का प्रशंसकों से अनुरोध, मेरी आंटी की लघुफिल्म देखें

मुंबई, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने प्रशंसकों से उनकी आंटी तेजस्वनी कोल्हापुरे अभिनीत लघुफिल्म देखने का अनुरोध किया है। यह लघुफिल्म पानी की समस्या पर आधारित है। श्रद्धा ने लघुफिल्म के लिंक के साथ ट्वीट किया, कृपया तेजस्वनी कोल्हापुरे की देश में प्रचलित पानी की समस्या पर आधारित लघुफिल्म देखें। पानी बचाओ।

इस फिल्म का शीर्षक है पानीपथ इसमें कलाकार नागेश भोंसले भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हंसल मेहता द्वारा प्रस्तुत और उनके पुत्र जय मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित पानीपथ पानी की समस्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बेनकाब करती है और पानी प्रबंधन के राजनीतिकरण का मुद्दा उठाती है।

Related Articles

Back to top button