श्रीनगर, बटमालू इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं थीं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बटमालू के दियारवानी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तड़के हुई मुठभेड़ के मद्देनजर आज सुबह मोबाइल पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थीं। उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और अफवाह फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती तौर पर सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद आज दोपहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हुए हैं। दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।