श्रीनगर में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी हुए ढेर…
October 24, 2018
श्रीनगर, शहर के नौगांव इलाके में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से कहा गया है कि जब तक इलाके को पूरी तरह साफ नहीं कर दिया जाए तब तक वे मुठभेड़ स्थल की तरफ नहीं जाएं। अधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और ऐहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है।