श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित

कोलंबो,  श्रीलंका के अनकैप्ड तेज गेंदबाज नुवान तुषारा अगले हफ्ते से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

27 वर्षीय नुवान 11 से 20 फरवरी के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली 20 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा टीम ट्रेनर दिलशान फोंसेका भी पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “ दोनों सदस्य टीम और सपोर्ट स्टाफ के नियमित तौर पर होने वाले कोराेना टेस्ट (पीसीआर) के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों फिलहाल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में हैं और इसे पूरा करने के बाद 10 फरवरी को दस्ते में फिर से शामिल होंगे। शेष टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बायो-सिक्योर बबल में है। ”

उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। 20 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के समापन के बाद श्रीलंका भारत का दौरा करेगी और यहां दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। 25 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट के साथ दौरा शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button