श्रुति हसन की फिल्म मिली दिशा पटानी को

 

मुंबई, तमिल में बनने वाली फिल्म संघमित्रा में श्रुति हसन की जगह दिशा पटानी को कास्ट किया गया है। बाहुबली की तर्ज पर बनने जा रही इस पीरियड ड्रामे में श्रुति एक शाही परिवार की राजकुमारी का रोल करने वाली थीं, जो अब दिशा पटानी करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर में ये फिल्म शुरु होगी और इसे तमिल के साथ हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा।

इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का पहला डिजाइन जारी किया गया था, जिसमें श्रुति थीं, लेकिन कांस से लौटते ही श्रति के फिल्म की टीम से किसी बात को लेकर इतने मतभेद हो गए कि श्रुति ने फिल्म से अलग होने की घोषणा कर दी थी। इस फिल्म का निर्देशन सी सुंदर कर रहे हैं, जो साउथ की स्टार खुशबू के पति हैं।

फिल्म में दिशा पटानी के अलावा जयम रवि और आर्य भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। एआर रहमान फिल्म का संगीत देंगे। धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म से कैरिअर शुरु करने वाली दिशा पटानी इन दिनों टाइगर श्राफ के साथ बागी 2 में काम कर रही हैं। दिशा पटानी और टाइगर को असली जिंदगी की जोड़ी माना जाता है।

Related Articles

Back to top button