Breaking News

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के यूएई चरण के लिए शुरू किया प्रशिक्षण

नयी दिल्ली,  आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मूल कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के यूएई चरण के लिए फिट होने की दिशा में काम कर रहे हैं और उन्होंने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को पिछले सत्र में फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर ने पांच दिन पहले टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे के साथ मुंबई के इंडोर बीकेसी फैसिलिटी में प्रशिक्षण शुरू किया थी। इस महीने की शुरुआत में अय्यर चोट से उबरने के कारण रॉयल लंदन वन-डे कप के लिए लंकाशायर टीम से बाहर हो गए थे। समझा जाता है कि आमरे, जिन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी कौशल के पुनरुद्धार का श्रेय दिया जाता है, को फ्रेंचाइजी की ओर से अय्यर को उनके प्रशिक्षण में सहायता करने के लिए लगाया गया है। वह 31 जुलाई तक अय्यर के साथ काम करना जारी रखेंगे, जिसके बाद अय्यर को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करना है।

एक फ्रेंचाइजी सूत्र ने बताया, “ वे मुख्य रूप से चारदीवारी के अंदर काम कर रहे हैं, क्योंकि बाहर ऐसा करने की अनुमति नहीं है और मुंबई में बारिश भी हो रही है। एनसीए अधिकारियों द्वारा फिटनेस को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन पिछले पांच दिनों में दिखाई गई प्रगति के मद्देनजर अय्यर को आईपीएल के फिर से शुरू होने तक फिट होना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि आईपीएल का शेष भाग 19 सितंबर को यूएई में फिर से शुरू होगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।