आगरा, आगरा स्थित बेमिसाल इमारत ताजमहल की कमाई और खर्च भी बेमिसाल है। भारत के विश्वविख्यात पर्यटन स्थल ने पिछले तीन सालों में 75 करोड़ की कमाई टिकट की बिक्री व अन्य सेवाओं के जरिए की लेकिन इसके रखरखाव पर इस अवधि के दौरान 11 करोड़ रुपये खर्च हो गए। लोकसभा में लिखित रूप से जवाब देते हुए केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि ताजमहल के रख-रखाव, संरक्षण और इसके पर्यावरण के विकास पर पिछले तीन सालों के दौरान 11 करोड़ रुपये खर्च हो गये जबकि इस दौरान इसकी कमाई 75.91 करोड़ रुपये ही रही। कर्नाटक के सांसद एसपी मुद्दाहानुमेगौड़ा ने ताजमहल की कमाई का विवरण मांगा था। संगमरमर की सतह के पीला होने के पीछे प्राकृतिक कारण हैं।