संगम पर अखाड़ों के साधु संतो का अमृत स्नान शुरु

महाकुंभनगर, महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर संगम तट पर अखाड़ों के साधु संतो का स्नान शुरु हो गया है।
मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ और भगदड़ जैसे अप्रिय हालात होने के कारण अखाड़ों के अमृत स्नान में देरी हुयी है।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया “ हमारा प्रयास होगा कि सभी अखाड़े स्नान करें। हम अपने लोगों की संख्या कम रखेंगे।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या पर्व पर सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान करता है। महाकुंभ के पहले मकर संक्रांति “अमृत स्नान” के लिए महानिर्वाणी और अटल अखाडा ने सबसे पहले 6.15 बजे संगम तट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी थी। इस बार सभी अखाडों के अमृत स्नान का कार्यक्रम को एक घंटा पहले कर दिया गया था। महानिवर्णी और अटल को चार बजे शिविर से निकलकर 5 बजकर 40 मिनट पर घाट खाली करना था।

आज भी दोनो अखाड़े अमृत स्नान के लिए निकले थे कि मेला प्रशासन के अनुरोध पर अपने छावनी वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि उनके देवता और कुछ महामंडलेश्वर आगे निकल गए। देवता स्नान के लिए निकल जाने के बाद वापस नहीं होते उन्हें सुरक्षा देकर स्नान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button