चेन्नई, अभिनेत्री श्रुति हासन कुछ परिस्थितियों के चलते संघमित्रा का हिस्सा नहीं बन सकेंगी। श्रुति के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें न तो उचित रूप से स्क्रिप्ट दी गई और ना ही शूटिंग के लिए डेट बताई गई। श्री तेनानंदल फिल्म्स बैनर के आधिकारिक ट्विटर पेज के मुताबिक, कुछ परिस्थितियों के चलते हम फिल्म संघमित्रा में श्रुति हासन के साथ काम करने में असमर्थ हैं।
इसके बाद श्रुति के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, दुर्भाग्य से श्रुति संघमित्रा का हिस्सा नहीं बन पाई। श्रुति ने फिल्म के लिए दो साल की ट्रेनिंग ली थी और वह इस् फिल्म के लिए खासा उत्साहित भी थीं, लेकिन मेकर्स ने उन्हें ना तो इसकी बॉन्डेड स्क्रिप्ट दी और ना ही शूटिंग के लिए डेट बताई गई। श्रुति 70वें कान्स फिल्मोत्सव में फिल्म दल का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म का पहला पोस्टर लांच किया था।