पेरिस, पूर्व चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन में एज्ला टॉमजानोविच को तीन सेटों के संघर्ष में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
टॉमजानोविच के खिलाफ फ्रेंच ओपन की पूर्व चैंपियन हालेप को महिला एकल के पहले दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा और पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने 6-2, 3-6, 6-1 से जीत अपने नाम कर ली। हालेप ने मैच में 19 विनर्स लगाये और एक सेट पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी कर ली।
हालेप ने गत वर्ष करियर का पहला ग्रैंड स्लेम रोलां गैरों में जीता था जबकि इससे पहले वह चार ग्रैंड स्लेम के फाइनल्स में पहुंचकर हार गयी थीं। वह वर्ष 1978 में वर्जिनिया रूजिसिस के बाद रोमानिया की दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने करियर में ग्रैंड स्लेम जीता।