Breaking News

संघर्ष के दौरान मारे गये हैं 1800 लोग….

लुहनस्क, स्वघोषित गणराज्य ‘लुहनस्क पीपुल’स रिपब्लिक’ (एलपीआर) ने कहा है कि यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 1800 नागरिक मारे गये हैं, जिसमें 31 नाबालिग शामिल हैं।

एलपीआर के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने देर गुरुवार को कहा, “यूक्रेन के सैन्य आक्रमण के कारण 31 नाबालिग तथा लगभग 1800 नागरिक मारे गये हैं। इस दौरान लगभग 1700 लोग घायल हुए हैं।”

मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन की सेना युद्ध के समय में नागरिकों की सुरक्षा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के सापेक्ष हुए जिनेवा समझौते उल्लंघन कर लगातार रिहायशी इमारतों, अस्पतालों, बालविहारों तथा अन्य बुनियादी ढांचों पर हमला कर रही है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के डोनबास 2014 से संघर्ष चल रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि आम नागरिकों सहित लगभग 13000 लोग इस दौरान मारे गये हैं और लगभग 30 हजार लोग घायल हुए हैं। एलपीआर ने 2014 में खुद को गणराज्य घोषित कर दिया था।