नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले तृतीय वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग की शुरूआत 15 मई को हुई जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि संघ का वर्ग कोई इवेंट मैनेजमेंट नहीं है, ऐसे में संघ को जानना समझना है तो संघ का प्रत्यक्ष कार्य करना पड़ेगा क्योंकि संघ को बाहर रह कर नहीं समझा जा सकता। संघ शिक्षा वर्ग की शुरूआत 15 मई को नागपुर रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगवार स्मृति भवन परिसर में हुई और इसका समापन 8 जून को होगा।
जस्टिस कर्णन ने, सुप्रीम कोर्ट से, सजा पर रोक लगाने की मांग की
आरएसएस के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने देश भर के सभी प्रान्तों से आए शिक्षार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि संघ के बारे में यदि किसी को जानना है तो इसके लिए सिर्फ किताबें पढ़ना, किताबें लिखना, अनुसंधान करना ही पर्याप्त नहीं है। संघ को जानना समझना है तो संघ का प्रत्यक्ष कार्य करना पड़ेगा। जिस तरह तैराकी सीखना है तो नदी में कूदना ही पड़ता है और धारा के विपरीत भी जाना पड़ता है, वैसे ही संघ को बाहर रह कर नहीं समझा जा सकता।
मीडिया, अदालतों और न्यायाधिकरणों को, जस्टिस कर्णन के लिये, सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश
उन्होंने कहा कि समाज की किसी भी आवश्यकता या संकट के समाधान हेतु सज्जन शक्ति जो संगठित होकर, परिचित या अपरिचित को सद्भावपूर्वक, आत्मीयता के साथ स्वागत करे..यही स्वयंसेवक की पहचान है। होसबोले ने कहा कि संघ का वर्ग कोई इवेंट मैनेजमेंट नहीं है, इस वर्ग के क्षण क्षण को, कण कण को अपने अंतर्मन में समाहित कर उसकी अनुभूति करें, क्योंकि ऐसे प्रशिक्षणों से हम शारीरिक के साथ साथ वैचारिक रूप से भी मजबूत होते हैं। आरएसएस की विज्ञप्ति के अनुसार, होसबोले ने कहा कि राष्ट्र क्या है ?
जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले, दलित जज को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा जेल
हिन्दू राष्ट्र क्या है? संघ का कार्य क्यों और कैसे ? ऐसे अनेकों मूल प्रश्नों का निरसन प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से होता है। होसबोले ने कहा कि शरीर तो तंदुरुस्त है पर अपने मन को भी तंदुरुस्त, सावधान और संवेदनशील बनाने की साधना यह प्रशिक्षण वर्ग है। शरीर मन, बुद्धि और आत्मा के शुद्धिकरण का माध्यम है। यह वर्ग उस सम्पूर्ण देश का अनुभव करायेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर लगाया प्रतिबंध,कहा- नहीं चलाएेंगे दलित जज के बयानों को….
अलग भाषा, अलग पहनावा, अलग खानपान पर फिर भी एक हो कर राष्ट्र के लिए समर्पित हो कर जब आप यह प्रशिक्षण पूर्ण करेंगे तो आप स्वतः ही अखिल भारतीय व्यक्तित्व बन जाते हैं। आएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि संघ में कई लोग, संघ के रहस्य को जानने के लिए आते हैं। प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा ने उस शाखा को देखने की इच्छा जतायी जिससे स्वयंसेवक का निर्माण होता है।
बेटी पैदा होने पर इस नेशनल प्लेयर को मिली ये सजा……….
संघ से जुड़ने के पश्चात सभी स्वयंसेवक संघशिक्षा तृतीय वर्ष तक शिक्षण का स्वप्न देखते हैं लेकिन कई लाख स्वयंसेवकों में से चुने हुए हजार स्वयंसेवकों को ही यह मौका मिल पाता है। उन्होंने कहा कि परिवर्तनशील भारत में आज भी जीवन मूल्यों को आखिर कैसे संरक्षित रखा जा सकता है, इस पर कई देश आश्चर्यचकित हैं, कुछ शोध कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सम्पूर्ण विश्व की नजर संघ पर है। ये एक राष्ट्रीय अभियान है और इसी कड़ी में आप इस वर्ग का हिस्सा बनेंगे जो राष्ट्र हित में उपयोगी सिद्ध होगा।
जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम
यह वर्ग इसलिए भी खास है क्योंकि नागपुर की इसी भूमि से हमारे सरसंघचालक रहे डॉ. हेडगेवार ने संघ कार्य का आधार रखा था। संघ के पालक अधिकारी अनिल ओक ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर आशा से देखता है। भारत सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करता है। और भारत के लोग संघ की ओर देख रहे हैं। हमें क्या करना और क्या नहीं करना है। मैं क्या हूं और मुझे क्या बनना है? इन दोनों के बीच के अंतर का कम होना ही विकास है। समारोह के दौरान अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह भागय्या समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
सातवें वेतन आयोग में बदलाव को मिली मंजूरी, कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा