संजय लीला भंसाली करेंगे इस सुपरस्टार किड को लॉन्च

 

मुंबई, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मीजान को लांच करेंगे। मीजान ने बाजीराव मस्तानी में भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। उन्होंने न्यूयार्क के विजुअल आर्टस से फिल्म निर्माण के गुर सीखे हैं। फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और महावीर जैन कर रहे हैं।

जिसका निर्देशन मांगेश हडवाले करेंगे। इससे पहले भंसाली ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लांच किया था जिन्होंने उनके साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। भंसाली की अगली फिल्म पदमावती है जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button