औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके पर पहुंची पुलिस ने पति समेत सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औरैया शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी पवन अग्निहोत्री की पत्नी 27 वर्षीय प्रियंका ने मंगलवार रात घर की चौखट में चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के समय उसका पति अपना लोडर लेकर कहीं गया हुआ था ।
उन्होंने बताया कि 14 जून को वह अपने ननिहाल में किसी समारोह में शामिल होने गई थी। उसी दौरान वह अपने पुत्र व पुत्री को ससुराल में ही छोड़ गई थी। वहां से आने के बाद वह लगातार उन लोगों को परेशान कर रही थी और आए दिन कमरे की कुंडी लगाकर काफी समय तक किसी से फोन पर बात करती रहती थी। प्रियंका की सास नीता ने बताया कि मंगलवार रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई और रात भर किसी से बात करती रही। सुबह होने पर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।