संभल में 11 और मिले कोरोना संक्रमित

संभल,उत्तर प्रदेश के संभल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 11 और संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज 11 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। रविवार को जिले में सर्वाधिक 22 के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली थी जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया था।

उन्होंने बताया कि जिले में 214 कोरोना संक्रमित मिले है जिनमें से 106 स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके है जबकि तीन मरीजों की मृत्यु हो गई है। जिले में 105 एक्टिव मामले है।

Related Articles

Back to top button