संयुक्त राष्ट्र में भी मनाई जाएगी, अम्बेडकर जयंती, ये होंगे कार्यक्रम…

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र  में 13 अप्रैल को भारतीय संविधान के रचयिता भीमराव अाम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी जिसमें सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सूचना और तकनीक के माध्यम से गरीबों और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित होगा।
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के अनुसार, आम्बेडकर की 126वीं जयंती पर समानता, सामाजिक न्याय तथा गरीबों और पिछड़े तबकों का सशक्तिकरण मुख्य विन्दु होगा। संयुक्त राष्ट्र मिशन इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों ;यूएनडीईएसए तथा एक अमेरिकी गैर सरकारी संगठन फाउंडेशन फॉर ह्यूमन होरिजन के साथ मिल कर करेगा। आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में इम्पावरिंग पीपुल थ्रू डिजिटल टेक्नोलॉजी फोर सोशल एंड फाइनेंशियल इनक्लूजन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमिना जे मोहम्मद मुख्य वक्ता होंगी और इसके बाद पैनल चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button