प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर के अधूरे मिशन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक एक कर पूरा कर रहे हैं।
डा़ अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर श्री मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा “ बाबा साहब का एक ही स्वप्न था, “शिक्षित बनो संगठित रहो” तथा अपने न्यायपूर्ण अधिकार के लिए संघर्ष करो। आज उनको अपने अधिकार के लिए किसी प्रकार संघर्ष नही करना पड रहा है। उनके जो अधिकार है प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।”
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा सभी ने बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल वोट बैंक के लिये किया लेकिन बाबा साहब जो चाहते थे वह बिलकुल नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बाबा साहब को सामाजिक न्याय का देवता मानती है।
एक सवाल के जवाब में श्री मौर्य ने कहा कि दलित, पिछड़े, वंचित, शोषित या किसी भी गरीब के साथ घृणित घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करेंगे, उनके साथ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यह सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार नहीं है, यह भाजपा की सरकार है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों का अंजाम क्या होता है जो खिलवाड़ किए हैं उन्हें पता है और दूसरे करने वालों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा “ कांग्रेस का कोई भी बडबोला नेता कुछ भी बोल सकता है लेकिन 2045 तक श्री राहुल गांधी सहित जो भी विपक्ष के लोग हैं जो वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मतदान किए हैं, उन सभी को कहना चाहता हूं कि देश की जनता भाजपा के साथ है, प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और संसद के माध्यम से कानून बनाने का अधिकार बाबा साहब ने जो संविधान के माध्यम से दिया है, उसके अनुपालन में देश के गरीब मुसलमानों का भला होगा,उनके जीवन में खुशहाली आएगी, उनकी गरीबी दूर होगी, उनको शिक्षित होने और रोजगार पाने का अवसर मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी जो राजनीतिक दल हैं वह वक्फ संशोधन बिल के नाम पर उन गरीब और अशिक्षित मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं लेकिन बहुत बडी संख्या में मुसलमान समझ गए हैं कि श्री माेदी ही गरीब मुसलमानों का भला कर सकते हैं, तुष्टीकरण करने वाले नहीं।
बंगाल की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे ही वहां चुनाव होगा, कमल खिलेगा, भाजपा की सरकार बनेगी और वहां भी वक्फ संशोधन कानून लागू होगा और जिनका वहां से पलायन हुआ है, भाजपा सरकार बनने के बाद उनको वापस लाया जाएगा।