संसद लाेगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है-पीएम माेदी
June 17, 2019
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नये लोकसभा सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि यदि संसद सुचारू रूप से कामकाज करे तो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।
प्रधानमंत्री 17 वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन नये सांसदों का स्वागत करते हुए कहा, “गत पांच वर्ष का अनुभव है कि जब सदन चला है, स्वस्थ वातावरण में चला है, तब देशहित के निर्णय भी बहुत अच्छे हुए हैं। उन अनुभवों के आधार पर मैं आशा करता हूं कि सभी दल बहुत ही उत्तम प्रकार की चर्चा, जनहित के फैसले और जनाकांक्षाओं की पूर्ति की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।”
मोदी ने ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की जनता में ‘सबका साथ सबका विकास’ ने एक अद्भूत विश्वास भर दिया और इस विश्वास को लेकर लोगों की आशा-आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।