सऊदी अरब में आईएस के 46 आतंकवादी गिरफ्तार, मस्जिद में हुए धमाके में था हाथ

रियाद,  सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने  कहा कि उसने 2016 की गर्मियों में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट  के 46 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हमले में शामिल होने का संदेह है।

बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय समाचार पत्र अल अरबिया के हवाले से दी रिपोर्ट में कहा है कि मंत्रालय के प्रवक्ता ने जेद्दा में 46 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बारे में बताया, जिनमें से 32 सउदी नागरिक और 14 विदेशी हैं।

पीएम मोदी ने कहा था, नोटबंदी से नक्सली घटनाए बंद हो जायेंगी… ?- अखिलेश यादव

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध विदेशियों में पाकिस्तान, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन तथा सूडान के नागरिक हैं। प्रवक्ता ने कहा कि उन पर पिछली गर्मियों में पैगम्बर की मस्जिद में मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि वे पिछले साल जेद्दा में सुलेमान फकीह अस्पताल परिसर में हुए आतंकवादी हमले में भी शामिल थे।

अखिलेश यादव का यह कदम, बढ़ायेगा समाजवादी पार्टी की ताकत

Related Articles

Back to top button