नई दिल्ली , चुनाव आयोग की अभिनव पहल के तहत सखी बूथ महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नजारा पेश करेंगे। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 29 बूथों पर मतदान के साथ.साथ महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नजारा पेश होगा।
चुनाव के इतिहास में अपनी तरह के पहले प्रयोग के मौके पर इन सखी बूथों पर महिलायें मतदान कार्याें में सम्पूर्ण रूप से मोर्चे पर डटी रहेंगी। इन मतदान केन्द्रों के संचालन का भार पूरी तरह से महिलाओं के कंधों पर होगा। उत्तराखंड के लोकसभा की पांच सीटों के साथ कुमाऊं मंडल की दो सीटों के लिये भी कल मतदान होगा। मतदाताओं को बेहतर सुविधा दिलाने के लिये चुनाव आयोग ने कई नयी पहल की हैं। आयोग की ओर से पहली दफा हर विधानसभा में आदर्श बूथ बनाये जा रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से इस लोकसभा चुनाव में एक और नयी पहल की गयी है.सखी बूथ के रूप में। यहां सखियों के रूप में महिलायें पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया का हिस्सा होंगी और पूरे बूथ को महिलायें संभालेंगी। पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी प्रथमए द्वितीय तथा तृतीय के तौर पर महिलायें मौजूद रहेंगी। इन बूथों पर एक भी पुरूष तैनात नहीं होगा। आयोग की ओर से सखी बूथों पर तैनात महिला कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षित किया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक सखी बूथ बनाया गया है। नैनीताल जिले में छह सखी बूथ बनाये गये हैं जबकि नैनीताल.उधमसिंनगर लोकसभा सीट पर कुल 15 सखी बूथ तैयार किये गये हैं। इसी प्रकार अल्मोड़ा.पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिये कुल 14 सखी बूथ बनाये गये हैं। इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया संभालने की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की होगी।
नैनीताल जिले में तैयार सखी बूथ हैं. राजकीय प्राथमिक वि. किंडर गार्डन मालरोड, नैनीताल, ब्लाक कार्यालय भीमताल, खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज हल्द्वानी, रा. प्रा. वि. पतलिया, कालाढूंगी, उण्प्रण्विण्नि. आमडंडा प्रथम रामनगरए कुष्ट रोग आश्रमए सरकारी भवन लालकुआं। इसी प्रकार उधमसिंहनगर जिले में भी नौ सखी बूथ तैयार किये गये हैं।
अल्मोड़ा जिले में जिन मतदान केन्द्रों को सखी बूथों के रूप में तैयार किया गया है. उनमें कैंट कार्यालय अल्मोड़ाए रानीखेत प्राथमिक विद्यालय कैंटए प्राथमिक विद्यालय खुमाड़, सल्ट, राजकीय इंटर कालेज सोमेश्वर, प्राथमिक विद्यालय चायखान, सोमेश्वर। इसी प्रकार पिथौरगढ़ जिले में चारए चंपावत जिले में दो तथा बागेश्वर जिले में भी दो सखी बूथ तैयार किये गये हैं।