सचिन ने लंदन में आईएनएस तरकश का स्वागत किया

लंदन, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेम्स नदी पर लंगर डालने वाले एक भारतीय नौसैन्य पोत का स्वागत किया और इस दौरान ब्रिटेन में रह रहे सैकड़ों भारतीयों ने उनका उत्साहबर्धन किया। आधुनिक पोत आईएनएस तरकश नौसैन्य युद्धाभ्यास तथा ब्रिटेन भारत संस्कृति वर्ष 2017 के लिए ब्रिटेन में है। .
तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि के साथ मौजूद रहे ब्रिटेन में भारतीय उपउच्चायुक्त दिनेश के पटनायक ने कहा कि यह बहुत ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह पहली बार है जब कोई आधुनिक भारतीय पोत लंदन के केनेरी वार्फ में खड़ा हुआ है। हम चाहते थे कि ब्रिटेन में रह रहे भारतीय लोग यहां आकर इस अद्वितीय घटना का हिस्सा बनें।