सचिन, लारा काे पीछे छोड़ विराट बने सबसे तेज़ 20 हज़ारी

मैनचेस्टर,  भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर आते हैं तो नये रिकार्ड बनना आम बात है, आईसीसी विश्वकप में गुरूवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी उन्होंने नया कीर्तिमान अपने नाम करते हुये सबसे तेज़ 20 हज़ार अंतरराष्ट्रीय रन बना लिये।

विराट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा को इस मामले में पीछे छोड़ा और सबसे तेज़ 20 हज़ार अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने विंडीज़ के खिलाफ विश्वकप मैच में अपने 37 रन पूरे करने के साथ ही यह रिकार्ड बना लिया।
भारतीय कप्तान ने 20 हजार रनों का यह आंकड़ा 417वीं पारी में पा लिया है।

उन्होंने करियर में अब तक 131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं सचिन और लारा ने यह आंकड़ा अपनी 453 पारियों में छुआ था।  30 वर्षीय विराट ने इससे पहले इसी विश्वकप में सबसे तेज़ 11 हज़ार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया था, उन्होंने इस मामले में भी सचिन को पीछे छोड़ा था। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में यह कारनाम किया था।

Related Articles

Back to top button