सचिवालय की लिफ्ट में लगी आग….

देहरादून, उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के लिये लगी लिफ्ट मे अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी । हांलांकि, आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ ।

यहां दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य सचिवालय में चौथी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली लिफ्ट की गैस बैटरी में दोपहर डेढ़ बजे अचानक आग लग गयी । लिफ्ट से आग के साथ धुआं उठते देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी ।

हांलांकि, सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते आग बुझाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर उस पर काबू पा लिया । लिफ्ट में आग लगने का कारण बैटरी का जरूरत से अधिक गर्म होना बताया जा रहा है । आग लगने के वक्त भूतल पर खड़ी लिफ्ट को भी आग से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा और उसका संचालन बाधित नहीं हुआ। घटना के वक्त मुख्यमंत्री रावत अपने कार्यालय में नहीं थे।

Related Articles

Back to top button