सच्चे क्रिकेट फैन हो तो महिलाओं का मैच जरूर देखने जाना- सचिन तेंदुलकर

sachine tendulkarदुबई,  भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 को सफल बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि जो महिलाओं का मैच नहीं देखता वह सच्चा क्रिकेट प्रेमी नहीं है। तेंदुलकर से पूछा गया कि वह ऐसे क्रिकेट प्रशंसक के बारे में क्या कहना चाहेंगे जो महिलाओं का मैच देखने के लिये नहीं जाता, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह क्रिकेट प्रेमी नहीं है।

उन्होंने कहा, अगर आप सच्चे क्रिकेट प्रेमी है तो आप स्टेडियम में जाकर मैच देखोगे। वे बेहद कुशल खिलाड़ी हैं, प्रतिस्पर्धी हैं और सच्ची खेल भावना से कड़ी चुनौती देती हैं। इसलिए आप उनका मैच देखने के लिये क्यों नहीं जाओगे। मुझे लगता है कि आपको शीशे के सामने खड़े होकर खुद से पूछने की जरूरत है कि क्या आप क्रिकेट प्रशंसक या क्रिकेट प्रेमी हो। अगर हां, तो फिर आपको वहां होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया गया। तेंदुलकर को इस अवसर पर आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिये यूनिसेफ और क्रिकेट फोर गुड एंबेसडर बनाया गया।

Related Articles

Back to top button