उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री पारसनाथ यादव ने लोहिया ग्राम एवं प्रध्ाानमंत्री ग्राम सडक योजना जैसी योजनाओं के तहत अब तक हुई भौतिक प्रगति का स्थलीय सत्यापन करने के आदेश दिये हंै। उन्हांेने अध्ािकारियांे को निर्देश दिये कि कार्यो के भौतिक सत्यापन के लिए किये गये कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाय। यह कमेटी हर तीसरे महीने किये गये कार्यो की गुणवता की जांच करेगी।
पारसनाथ यादव ने बताया कि लोहिया ग्रामांे मंे सीसी रोड एवं केसी ड्रेन का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है और साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रध्ाानमंत्री सडक योजना के तहत खुदी पडी सडकांे की वजह से आवागमन मंे काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए जरुरी है कि प्रध्ाानमंत्री सडक योजना के तहत ध्ान प्राप्त कर जल्दी ही इन सडकांे को आवागमन के लायक बनाया जाये।