सड़क दुर्घटनाओं में कई गायों की मौत….

बांदा/फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के बांदा और फतेहपुर जिलों में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में ट्रक से कुचल कर 13 गायों की मौत हो गयी है ।

बांदा जिले के नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास पर मंगलवार तड़के ट्रक से कुचल कर सात आवारा गायों की मौत हो गयी। गायों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस के आश्वासन पर जाम खुल सका।

उधर बांदा-फतेहपुर मार्ग पर पड़ोस के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के शंकरपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर छह गायों की मौत हो गयी है । दतौली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह यादव ने यह जानकारी दी ।

Related Articles

Back to top button